Liabilities of A Bank (Time & Demand), NDTL
किसी बैंक की दो तरह की Liabilities होती है
![]() |
Liability of Bank |
१. Time Liability : एक टाइम के अनुसार बैंक को ग्राहक को पैसे देने होते है
२. Demand Liabilities : मांगे जाने पर बैंक को ग्राहक को पैसे देने होते है
Demand & Time liabilities (CASA व FDRD)
demand & Time Liability को CASA व् FDRD की द्वारा याद रखा जा सकता है. नीचे दिए चित्र को देख कर हमको CASA और FDRD का फंडा में समझ में आ सकता है :
![]() |
Time and Demand Liability of A Bank |
Demand Liability में ऐसे account आते है जिनको माँगे जाने पर बैंक को अपना दायित्व पूरा करना होता है अर्थात ग्राहक को उसके पैसे देने होते है। ऐसे account है जैसे :
1. Current Account
2. Saving Accounts
3. Demand Drafts
Time Liability में ऐसे account आते है को एक समय के लिए fix होते है और उन accounts का समय पूरा होने पर बैंक को अपना दायित्व पूरा करना होता है अर्थात ग्राहक को उसके पैसे देने होते है। ऐसे account है जैसे :
1. Fixed Deposits
2. Recurring Deposits
3. Cash Certificates
4. Staff Security Deposits
Net Demand & Time Liability (NDTL)
एक निश्चित समय में एक बैंक की demand और time की liability कितनी है , उसे NDTL से पता किया है। NDTL बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि NDTL पर ही सारे ratio निकाले जाते है।
NDTL निकालने के लिए इस चित्र को ध्यान से देंखे :
माना कि 01.01.2015 को एक दिन में बैंक में 120 करोड़ जमा हुए व 20 करोड़ निकाले गए तब
NDTL होगा = 120-20 = 100 करोड़
No comments:
Post a Comment